पहचान
परिस्थिति का कोई भरोसा नहीं
कब किधर मुड़ जाये
अब देखो
उस बेबस, बेसहारा महिला को
गरीबी से मार खाती
जिसके इंतजार में
अपना एक-एक दिन गिना
जिसको अपने गर्भ में नहीं
दिल में रखा
आते ही दुनिया में
रख दिया उसे
कूड़ेदान में
उस नन्हे की आवाज़
सुन जैसे हो जाता मन निर्मल शांन्त
लेकिन कोई नहीं उसको पहचान देने वाला
वह अपने आस-पास खड़े लोगो में
खोज रहा अपनी माँ को
पुकार रहा….
माँ आओ
आओ ना
मुझे मेरी पहचान दो |
अजीत
No comments:
Post a Comment