Sunday, 27 November 2011

सम्मान


रामकृस्ण सहस्रबु़द्धे को मैथिली शरण पुरस्कार

प्रतिवर्स की भॉंति इस वर्स  भी नई दिल्ली में राजभासा कार्यान्वयन समिति की बैठक रेल भवन में आयोजित की गई । इस अवसर पर आयोजित समारोह में हिन्दी के प्रचार प्रसार में योगदान के लिये विभिन्न क्षेत्रों/मण्डलों के अधिकारिेयों को सील्ड एवं नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया गया ।

      समारोह में कहानी/उपन्यास के लिये प्रेमचन्द पुरस्कार एवं काव्य क्षेत्र में लेखन के लिये मैथिली सरण पुरस्कार से रेलकर्मी लेखकों की पुस्तकों के लिये पुरस्कार दिये गये । इसी क्रम में पू० म० रे० के मुगलसराय मण्डल में डीजल सेड में वरीय अनुभाग अभियन्ता श्री रामकृस्ण सहस्रबु़द्धे को कविता संग्रह  'अनुभव कोरा नहीं होता ' के लिये प्रथम पुरस्कार मैथिली शरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
      ज्ञातव्य हो कि श्री सहस्रबुद्धे अहिन्दी भासी रचनाकार हैं, अभियन्त्रण सेवा से जुडे हैं। उनकी डेढ सौ से अघिक रचनायें विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकासित हो चुकी हैं। इनके बालगीत संग्रह 'संकल्प' निबन्ध संग्रह 'चिन्तन के क्षण' और 'लोकतन्त्र-लोकमत-स्वदेसी' तथा 'एकात्म मानववाद-एक विस्लेसण' चर्चित कृतियॉं हैं । इसके अतिरिक्त 'चाहता हूं चुप रहूं' गीत संग्रह सीध्र प्रकासित हो रहा है ।

No comments:

Post a Comment