Monday 26 November 2012

कानफ्रेंस

 
शहीद-ए-आम कानफ्रेंस 

 
 
रूद्रपुर (उत्तराखण्ड)। शुक्रवारकी रात सीरगोटिया में शहीद-ए-आजम कानफ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें भारत के  विभिन्न प्रांतों से आये हुए आलिमों ने षिरकत की। कानफ्रेंस में बोलते हुए झारखण्ड के मुफ्ती बिलाल साहब ने कहा कि इमामे हसन व हुसैन ने कर्बला में हक व सच के लिए अपनी कुर्बानी दी है जिसपर हर मुसलमान को फक्र होना चाहिए। राजा के प्रजा पर जुल्म को रोकने के लिए, इंसान को इंसान की गुलामी से मुक्ति दिलाने के लिए, इंसान पर हो रहे जुल्मो सितम को खत्म करने के लिए ये महान कुर्बानी पेश की गई और आने वाली नस्लो को एक सबक़ दिया गया कि हक़ और इंसाफ का परचम बुलन्द करने के लिए इस्लाम की राह में कुर्बान हो जाओ। हज़रते इमामे हुसैन ने अपने लहु से ऐसे चिराग़ जलाये जिनसे पूरी मानवता कयामत तक रौशनी हासिल करती रहेगी। हम सबको इमामे हसन व हुसैन के रास्ते पर चलना चाहिए। कानफ्रेंस में मौलाना फैसल साहब, मौलाना आजम साहब,मुफती मोइनुदीन, मौलाना जाहिद रजा, मौलाना महबूब रजा, फैयाज, समीन, मन्ना खां, सावेज सहित सैकडो लोग मौजूद रहे। कानफ्रेंस की अध्यक्षता मौलाना फुरकान खां व संचालन मुष्ताक नोमानी ने किया।

शोएब खान

No comments:

Post a Comment